योगी आदित्यनाथ रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. लखनऊ के कांसीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथग्रहण समारोह होगा. पहली बार यूपी में दो-दो डिप्टी सीएम होंगे. केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली.
यूपी के सीएम के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50 हजार लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सभी सीएम शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल से यूपी की कमान संभालनेवाले नौवें नेता होंगे.