बीजेपी की तेज-तर्रार नेता और केंद्रीय उमा भारती ने लखनऊ में मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के बाद आजतक संवाददाता रीमा पाराशर ने उनसे खास बातचीत की. उमा भारती ने बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया. उनके मुताबिक इस चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के यादव परिवार का रसूख खत्म हो जाएगा. भारती ने पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी की टिप्पणी का भी जवाब दिया. उनका कहना था कि मोदी को यूपी का बाहरी शख्स बताकर प्रियंका ने देश की अखंडता का अपमान किया है.