उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिली है. लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ता केसरिया होली मना रहे हैं. अब यूपी में सीएम पद के उम्मीदवार के सामने आने का इंतजार शुरू हो गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और उमा भारती पीएम मोदी के भरोसेमंद नेताओं में से हैं.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आज तक से बातचीत में कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड विधायकों से विचार विमर्श करके सीएम उम्मीदवार का फैसला लेगा.