विधानसभा चुनावों में एक बार फिर पीएम मोदी का जादू सिर चढ़ बोलता दिखाई दे रहा है. एग्जिट पोल के अनुमानों ने बीजेपी को झूमने पर मजबूर कर दिया. यूपी में भी बीजेपी की 16 साल बाद वापसी के संकेत हैं.
इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 251-279 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को 88 से 112 सीटें मिलने के संकेत हैं. मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है.