उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम जनमत स्वीकार करते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों का धन्यवाद किया. अखिलेश यादव ने कहा कि नई सरकार हमसे बेहतर काम करेगी. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम को लेकर शिकायत उठ रही है, तो सरकार को जांच करानी चाहिए. मैं मानता हूं कि समझाने से वोट नहीं मिलता, बहकाने से मिलता है.