यूपी में आज शाम 5 बजे आखिरी दौर का प्रचार थम जाएगा. लखनऊ की लड़ाई में आखिरी बाजी पूर्वांचल की 40 सीटों पर है. इस दौर की अहमियत को देखते हुए पीएम मोदी आज तीसरे दिन भी वाराणसी में ताल ठोकते नजर आएंगे. सुबह 10 बजे मोदी गढ़वा घाट जाकर स्वामी आत्मा विवेकानंद की प्रतिमा को फूल चढ़ाएंगे और संत समागम में शामिल होंगे. उसके बाद करीब 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर जाकर श्रद्धांजलि देंगे. साढ़े 11 बजे मोदी रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी और राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी आज वाराणसी में प्रचार करेंगे. यूपी में आखिरी चरण में पूर्वांचल के 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी.