एकओर वाराणसी में मोदी का रोड शो जारी है, दूसरी ओर अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस औरसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं के इस्तकबाल के लिए जुटे हैं. राहुल गांधी,अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साझा रोड शो में ना सिर्फ स्थानीय पार्टी कैडर बल्किकांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी जुटे हैं. आजतक संवाददाता कुमार विक्रांत ने ऐसे हीकुछ नेताओं से बातचीत की. बातचीत में राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपीप्रशासन की इजाजत के बगैर मोदी का रोड शो कर रही है. वहीं जितिन प्रसाद, अशोकगहलोत और जितिन प्रसाद ने जीत का भरोसा जताया.