गंगा के किनारे-किनारे चलते हुए हम मिर्जापुर के घाट पर पहुंच गए हैं. गंगा का यहां गंदगी से बुरा हाल है. लेकिन हमें यहां यह देखना और समझना है कि यहां के वोटर कितने परेशान हैं, यहां की राजनीति से और अपने हालात से. यहां हम लोगों से जानेंगे कि वोटर गंगा किनारे वाला क्या सोचता है. मिर्जापुर में कुल पांच विधानसभा सीटे हैं. जिसमें एसपी के पास तीन, बीएसपी और कांग्रेस के पास एक-एक है.