विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी की निगाहें उत्तर प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं पर टिकी हैं. पिछले चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने एक तरफा समाजवादी को वोट देकर यूपी में अखिलेश को सत्ता सौंपी थी. लेकिन इस बार चुनाव में मुस्लिम मतों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है.
हालांकि सपा-कांग्रेस गठबंधन हो जाने के बाद मुस्लिम वोट उनकी तरफ जाने की उम्मीद बढ़ गई है. लेकिन बसपा भी कहीं न कहीं जोर आज़माइश में पीछे नहीं है. हमने पश्चिम यूपी के मुस्लिम मतदाताओं का रुख जानने की कोशिश की.