यूपी में सीएम वाली सस्पेंस पिक्चर का क्लाइमेक्स ज़बरदस्त रहा और भव्य ताजपोशी की तैयारी है. जिसमें पीएम के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शिरकत करेंगे. लेकिन शपथ से पहले ही योगी एक्शन में आ गए हैं. सीएम की मुहर लगते ही योगी ने न सिर्फ आला अधिकारियों को तलब किया बल्कि जश्न में उपद्रवी पर नकेल कसने की ताकीद भी की.