Advertisement

अमित शाह ने दिल्ली में की बैठक, बीजेपी का उत्तराखंड के लिए रोड मैप तैयार

प्रदेश नेतृत्व का मनना हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक से संतुष्ट थे. पार्टी अध्यक्ष ने हमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन को लेकर कई निर्देश दिए.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
हिमांशु मिश्रा/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को उत्तराखंड के चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में बुलाई थी. जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, पूर्व मुख्यमंत्री में रमेश पोखरियाल निशंक, बी सी खंडूरी, विजय बहुगुणा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, हरक सिंह रावत और तिपेंद्र सिंह रावत मौजूद थे.

Advertisement

रावत सरकार के ख‍िलाफ पर्दाफाश रैलियां करेगी बीजेपी
सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और प्रदेश कोर ग्रुप ने अमित शाह को चुनाव की क्या-क्या तैयारियां प्रदेश स्तर पर पार्टी ने शुरू की है, उसकी रिपोर्ट दी. उत्तराखंड में पार्टी 2 अक्टूबर या दीपावली से हरीश रावत सरकार के खिलाफ पर्दाफाश रैलियों की शुरुआत करेगी. इसके अलावा सोशल मीडिया, विधानसभा सीट के अनुसार बूथ स्तर पर किसी तरह से मैनेजमेंट की तैयारी हैं उस पर भी रिपोर्ट दी गई.

अजय भट्ट ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बताया की 2 सितंबर को प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हल्द्वानी में होगी. 3 सितंबर को भीमताल में विस्तृत कोर ग्रुप की बैठक होगी और 4 को रूद्रपुर में हर विधानसभा के संयोजक और पूर्णकालिक सदस्य की बैठक होगी, जिसमें राम लाल और श्याम जाजू भी रहेंगे.

Advertisement

प्रदेश नेतृत्व का मनना हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक से संतुष्ट थे. पार्टी अध्यक्ष ने हमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन को लेकर कई निर्देश दिए. राज्य के नेताओं का मानना है कि पर्दाफाश रैली के जरिए वो प्रदेश में हरीश रावत सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement