Advertisement

उत्तराखंड में भी PK के सहारे कांग्रेस, बनाएंगे चुनाव प्रचार की रणनीति

सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में होने वाले चुनावों के लिए अभियान की जिम्मेदारी पीएके को सौंपी गई है. अगले कुछ दिनों में वो अभियान को अंतिम रूप देंगे. इस संबंध में वो मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर चुके हैं.

प्रशांत किशोर, रणनीतिकार प्रशांत किशोर, रणनीतिकार
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

पंजाब और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर यानी पीके अब उत्तराखंड में भी पार्टी के लिए नीति तैयार करेंगे. पीके और उनकी टीम हरीश रावत सरकार के लिए अभियान की रणनीति तैयार करेगी.

सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में होने वाले चुनावों के लिए अभियान की जिम्मेदारी पीएके को सौंपी गई है. अगले कुछ दिनों में वो अभियान को अंतिम रूप देंगे. इस संबंध में वो मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 27 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली में जुटी भीड़ ने कांग्रेसी खेमे में खलबली मचा दी है जिसके बाद से ही कांग्रेस अपना हर अगला कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है. यही वजह है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के ऐन पहले कांग्रेस को अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. बीजेपी के आक्रामक प्रचार का सामना करने के लिए प्रशांत किशोर ने सीएम हरीश रावत के साथ गुफ्तगु की और अब राज्य में होने वाले हर केंद्रीय मंत्री के दौरों और बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली पर नजर रखी जा रही है.

इतना ही नहीं पीके यूपी में लगातार सपा के साथ गठबंधन के आसार खोज रहे हैं. प्रशांत किशोर लगातार अखिलेश और रामगोपाल के संपर्क में हैं. अभी तक कांग्रेस अपनी रणनीति में कामयाब नजर आ रही है और अगर सपा के अलग होकर अखिलेश चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के साथ गठबंधन प्रबल संकेत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement