Advertisement

उत्तर प्रदेश में नहीं बन सकता महागठबंधन: सुशील मोदी

उत्तर प्रदेश चुनाव में भी बिहार की तर्ज पर महागठबंधन बनाने के प्रयास को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने खारिज कर दिया है. मोदी ने कहा कि बिहार के जैसा महागठबंधन उत्तर प्रदेश में नहीं बन सकता है और इसकी वजह समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती का एक दूसरे से धुर विरोध है.

सुशील मोदी सुशील मोदी
सबा नाज़/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

उत्तर प्रदेश चुनाव में भी बिहार की तर्ज पर महागठबंधन बनाने के प्रयास को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने खारिज कर दिया है. मोदी ने कहा कि बिहार के जैसा महागठबंधन उत्तर प्रदेश में नहीं बन सकता है और इसकी वजह समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती का एक दूसरे से धुर विरोध है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों में से कोई भी नीतीश कुमार की तरह चुनाव जीतने के लिए अपने धुर विरोधी के पैरों में नहीं गिरने वाला है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन का फार्मूला सफल हो सकता है अगर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों साथ आ जाए.

सुशील मोदी ने कहा कि 'लाखों मुस्लिम औरतों का उत्पीड़न करने वाली तीन तलाक प्रथा पर चुप्पी साधने और आतंकियों के मारे जाने पर छाती पीटने वाले नितीश कुमार को यूपी में कोई नहीं पूछ रहा है. महागठबंधन वहां नहीं बन सकता क्योंकि मुलायम या मायावती में से कोई भी नीतीश की तरह अपने विरोधी नेता के पैर पर गिरने वाला नहीं है.'

Advertisement

मोदी ने लालू पर भी निशाना साधते हुए कहा आरजेडी मुखिया ने महागठबंधन सरकार में शहाबुद्दीन से नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिलवाकर महागठबंधन में आग लगाने का काम किया है. ट्वीट कर सुशील मोदी ने लिखा कि अगर महागठबंधन सरकार में शामिल दो प्रमुख दल, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक-ठाक है तो फिर क्यों लालू यादव को बार-बार भरोसा दिलाना पड़ रहा है के महागठबंधन की सरकार पूरे 5 साल चलेगी? मोदी ने कहा कि अगर महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक है तो फिर क्यों सरकार की कार्यकाल पर रोज बुलेटिन जारी करने की जरूरत पड़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement