Advertisement

दिग्गजों ने डाला वोट, बाबा रामदेव बोले- ढहेंगे कई सूरमा

किसी एक पार्टी विशेष के उम्मीदवार को जिताने की बजाय बाबा रामदेव का कहना था जिस किसी पार्टी का भी उम्मीदवार ईमानदार है, उसे ही वोट डालें. अगर कोई भी उम्मीदवार ईमानदार नहीं हो, तो उसने में सबसे कम बेईमान उम्मीदवार को वोट डालें, लेकिन अपने मतदान का उपयोग जरूर करें.

बाबा रामदेव ने डाला वोट बाबा रामदेव ने डाला वोट
अशोक सिंघल
  • हरिद्वार ,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

बुधवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई वोटिंग के दौरान कई दिग्गजों ने वोट डाला. हरिद्वार के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार की वोटिंग में देश का विकास सबसे बड़ा मुद्दा है.योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा और भारी उथल-पुथल मचेगी.

Advertisement

ईमानदार को डाले वोट
हरिद्वार में वोट डालने आए बाबा रामदेव से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या उथल-पुथल होगी, तो उन्होंने इसका कोई सीधा सा जवाब देने की बजाए यही कहा कि इस बार के चुनाव खासे महत्व के हैं. किसी एक पार्टी विशेष के उम्मीदवार को जिताने की बजाय बाबा रामदेव का कहना था जिस किसी पार्टी का भी उम्मीदवार ईमानदार है, उसे ही वोट डालें. अगर कोई भी उम्मीदवार ईमानदार नहीं हो, तो उसने में सबसे कम बेईमान उम्मीदवार को वोट डालें, लेकिन अपने मतदान का उपयोग जरूर करें.

आज देश के हालात अलग
साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी का खुला समर्थन करने के बाद इसका बार किसी एक पार्टी का समर्थन नहीं करने के सवाल पर बाबा रामदेव का कहना था कि उस वक्त परिस्थितियां अलग थी, लेकिन आज हालात अलग हैं. मैं पहले भी देश की बात सोचता था और अब भी देश के बारे में ही सोचता हूं.

Advertisement

बाबा रामदेव का कहना है कि लोगों को घरों में बैठने की बजाए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए. राष्ट्र निर्माण और देश अच्छे भविष्य के लिए देश के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए.

नोटबंदी मुद्दा है या नहीं इसपर बाबा रामदेव बताना है कि चुनावों में स्थानीय मुद्दे ज्यादा होते हैं लोगों की अपनी अपनी समस्या होती हैं लेकिन नोट बंदी मुद्दा है या नहीं, इस बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

Election Live: यूपी-9 बजे तक 11%, उत्तराखंड-पहले घंटे में 6% मतदान


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement