Advertisement

सबसे हॉट है उत्तराखंड की ये सीट, कांग्रेस के नेगी के सामने 'कांग्रेस वाले हरक'

उत्तराखंड में वैसे तो कांग्रेस से बीजेपी में गए सभी 11 बागियों की सीट पर चुनाव इस वक्त सबसे कड़ा और बड़ा माना जा रहा है. हरीश रावत से लेकर प्रदेश की जनता यही सोच रही है कि क्या बीजेपी का भला ये 11 विधायक कर पाएंगे. इन सबके बीच अगर कोई सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो है उत्तराखंड की कोटद्वार सीट.

कोटद्वार सीट पर हरक सिंह रावत के सामने हैं सुरेन्द्र सिंह नेगी कोटद्वार सीट पर हरक सिंह रावत के सामने हैं सुरेन्द्र सिंह नेगी
संदीप कुमार सिंह
  • देहरादून,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

उत्तराखंड में वैसे तो कांग्रेस से बीजेपी में गए सभी 11 बागियों की सीट पर चुनाव इस वक्त सबसे कड़ा और बड़ा माना जा रहा है. हरीश रावत से लेकर प्रदेश की जनता यही सोच रही है कि क्या बीजेपी का भला ये 11 विधायक कर पाएंगे. इन सबके बीच अगर कोई सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो है उत्तराखंड की कोटद्वार सीट.

Advertisement

नेगी ने हराया था खंडूरी को
यही वह सीट है जिस पर कांग्रेस से बागी हुए कद्दावर नेता हरक सिंह रावत कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी कांग्रेस की ओर से मोर्चा जमाए हुए हैं. आपको याद दिला दें कि ये वही नेगी हैं जिन्होंने 2012 के चुनाव में कोटद्वार सीट से भाजपा के मुख्यमंत्री रहे जनरल भुवन चंद्र खंडूरी को हरा कर एक नया इतिहास उत्तराखंड में रचा था.

नेगी के कदम से आया था राजनीतिक भूचाल
ये सीट इसलिए कई मायने में कांग्रेस और बीजेपी के लिए खास है क्योंकि इस बार यहां से बागियों में सबसे ज्यादा चर्चित रहे हरक सिंह रावत बीजेपी के टिकट से लड़ रहे हैं. वही हरक सिंह रावत जिन्होंने 2016 में मार्च महीने में उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल मचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. उत्तराखंड में पौड़ी रुद्रप्रयाग और लैन्सडाउन जैसी सीट से जीत चुके हरक के लिए इस बार कोटद्वार सीट पूरी तरह से नई है.

Advertisement

नेगी को जनता से है उम्मीद
बागी होने का डंक कहीं ना कहीं रावत के साथ चल रहा है इसके साथ ही उनके सामने खड़े कांग्रेस सरकार में मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी पूरी ताकत रावत को चारों खाने चित करने में लगा दी है. जनता भी इस बार इस टेंशन में हैं कि वे किसको चुनें क्योंकि दोनों ही नेता उनके अपने से हैं.

सुरेंद्र सिंह नेगी जनता के बीच अपने कार्यकाल की दुहाई लेकर जा रहे हैं. उन्हें लगता है कि जनता उन्हें इस बार भी जीत की चौखट पर ले जाकर सेवा का मौका देगी. इसके अलावा वे हरक पर कटाक्ष करके भी जनता के दिलों में जगह बना रहे हैं. दूसरी ओर हरक सिंह भी पलटवार करने से पीछे नहीं हैं.

नेगी को बीजेपी की लहर से उम्मीद
दबंग छवी और रोबदार अंदाज से भले ही हरक हमेशा से चर्चा में रहे हों लेकिन इस बार उनकी एक और छवि जनता के सामने है वो है बागी की छवि. सरकार से अलग होकर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हरक दिन-रात यहां प्रचार में लगे हुए हैं. पहाड़ी और प्लेन वोटरों के बीच तालमेल कैसे बिठाना है इसके लिए हरक बड़ी बारीकी से कोटद्वार में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. हरक सिंह रावत मानते हैं कि इस बार कोटद्वार में ही नहीं पूरे उत्तराखंड में बीजेपी की लहर है और कोटद्वार से वे भारी मतों से जीत कर आ रहे हैं.

Advertisement

इमोशनल कार्ड खेल रहे नेता
कोटद्वार ने स्वास्थ्य मंत्री तो दिया लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि मंत्री जी कोटद्वार की तबियत को ठीक नहीं कर पाए. जीत की खातिर हरक और नेगी, दोनों जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेलने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. हरक जहां आए दिन आंसू बहा कर जनता को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं वहीं नेगी भी उनसे पीछे नहीं हैं. वे भी घर-घर जाकर जनता को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन, जनता की मानें तो वो सभी से नाखुश है, जहां स्वास्थ्य मंत्री उनका इलाज करवाने में भी सक्षम नजर नहीं आए.

आजादी के बाद से अब तक रहा 'ठाकुर' का कब्जा
इस सीट पर सबसे खास बात ये है कि आजादी के बाद से अब तक इस सीट पर अगर कोई जीता है तो ठाकुर ही जीता है. कई लोगों ने किस्मत आजमाई लेकिन जनता ने सिर्फ ठाकुर को ही विधायक बनाया है. सुरेंद्र सिंह नेगी से लेकर शैलेंद्र रावत तक जो भी विधायक यहां बना वो ठाकुर ही बना. इस बार दोनों ठाकुर मैदान में है और जनता किसको ताज से नवाजती है ये आने वाली तारीख 11 मार्च ही बताएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement