Advertisement

उत्तराखंड के CM की रेस में सतपाल और रावत सबसे आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी से बीजेपी ने उत्तराखंड में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. ऐसा पहली बार है जब किसी पार्टी ने राज्य में 70 विधानसभा सीटों में से 57 का आंकड़ा पार किया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
मंजीत नेगी
  • ,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी से बीजेपी ने उत्तराखंड में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. ऐसा पहली बार है जब किसी पार्टी ने राज्य में 70 विधानसभा सीटों में से 57 का आंकड़ा पार किया है.

राज्य का इतिहास है कि सरकार बनाने वाली पार्टियां पैराशूट उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री बनाती रही हैं. बीजेपी भी इसमें अछूती नहीं है और इस बार फिर से बीजेपी के सामने एक कद्दावर और सशक्त मुख्यमंत्री देने की चुनौती है.

Advertisement

मुख्यमंत्री के दावेदार
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के तो कई दावेदार हैं जिनमें सतपाल महाराज और त्रिवेंद्र रावत का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. धार्मिक नगरी हरिद्वार के कनखल में जन्मे सतपाल महाराज का असली नाम सतपाल सिंह रावत है. लेकिन आध्यात्मिक गुरु के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद उनको सतपाल महाराज के तौर पर ही जाना जाता है.

बीजेपी में एक चेहरा और है जो संघ का भी करीबी माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक अगर उत्तराखंड में संघ का दखल रहा तो त्रिवेंद्र रावत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यही नहीं वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. इस वक्त झारखंड के प्रभारी भी हैं.

त्रिवेंद्र रावत डोईवाला सीट से जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को हराया है. रावत की छवि भी बेदाग है इसीलिए माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें एक मौका दे सकती है ताकि राज्य में एक सशक्त सरकार बनाई जा सके.

Advertisement

आजतक से ख़ास बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पार्टी ने मुझे इस लायक बनाया है. झारखण्ड का प्रभारी बनाया. यूपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी. अगर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी तो उसके लिए भी तैयार हूँ.

उत्तराखंड के भीतर और देश के भीतर सतपाल महाराज के भक्तों बड़ी तादाद है जो उनके समर्थन में हमेशा से खड़े रहते है. सतपाल महाराज के पिता योगी राज परमसंत श्री हंस जी महाराज और माता जगत जननी राजेश्वरी देवी भी धर्म गुरु ही थे. लेकिन सतपाल महाराज का लगाव राजनीति से भी रहा है. वो लगातार कांग्रेस से जुड़े रहे और 1991 में रेल राज्य मंत्री के तौर पर भी केंद्र की कांग्रेस सरकार में काम किया.

लेकिन फिलहाल बीजेपी के साथ हैं. लोकसभा चुनाव 2014 के ठीक पहले सतपाल महाराज ने बीजेपी का दामन थामा था.

हालांकि सतपाल महाराज लोकसभा चुनाव के वक्त उम्मीदवार तो नहीं बने लेकिन उन्होंने अपने सभी समर्थकों के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की जिसका चुनावों में बीजेपी को फायदा हुआ था.

इस बारे में आज तक से बात करते हुए बीजेपी के सांसद भगत सिंह कश्योरी ने इशारे-इशारे में सतपाल महाराज के मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध किया.

आखिर में जातीय गुणा-भाग पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाए. बीजेपी के वर्तमान राज्य अध्यक्ष अजय भट्ट ब्राह्मण हैं. कुमाऊँ से आते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गढ़वाल से ठाकुर होने चाहिए. सतपाल महाराज और त्रिवेंन्द्र रावत दोनों इस पैमाने में फिट बैठते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement