सहसपुर सीट से टिकट कटने से नाराज आर्येन्द्र शर्मा समर्थकों ने आज फिर राजीव भवन में हंगामा किया. गुस्साई भीड़ ने आज ही लगाये बैनर फाड़ डाले. और दफ्तरों में घुस घुस कर फर्नीचर भी तोड़ डाला. कांग्रेस ने इस सीट पर प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट दिया है. शर्मा समर्थकों ने बीते रोज भी राजीव भवन में तोड़फोड़ की थी.
भीड़ एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिंदाबादके नारे लगा रही थी. तो, किशोर के खिलाफ कोबकोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी.