प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आएंगे और 12 को कांग्रेस की सरकार भूतपूर्व हो जाएगी.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल से लूटने वालों को छोड़ूंगा नहीं. पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ना मैं चैन से बैठूंगा, ना इनको चैन से बैठने दूंगा.