Election in Uttarakhand 2022: उत्तराखंड में आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली. वोटिंग के लिए सूबे में 11,697 केंद्र बनाये गए थे. चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दी है. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट aajtak.in पर पढ़ें...
उत्तराखंड में 61 फीसदी वोटिंग हुई है. ये आंकड़े मतदान के अंतिम आंकड़े नहीं हैं.
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. धीमी शुरुआत के बाद मतदान ने गति पकड़ी और शाम पांच बजे तक सूबे में 59.37 फीसदी मतदान हो चुका है.
उत्तराखंड में शाम 3 बजे तक 49.24 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तराखंड में मतदान धीमी गति से चल रहा है.
आज दोपहर 1 बजे तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35.21% मतदान हुए. वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में 44.63%, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39.07% वोटिंग हुई.
देहरादून जनपद में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ. चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.
चकराता- 25.59%
विकासनगर – 23.55 %
धर्मपुर – 18.80%
सहसपुर- 22.05%
रायपुर – 19.61%
राजपुर 15.56% –
देहरादून कैंट – 17.64%
मसूरी – 18.46%
डोईवाला – 19.54%
ऋषिकेश – 16.75%
सपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है. गंभीर समस्या है, कृपया चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें.'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. वह अपना वोट ना होते हुए भी वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंचीं. वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ना सिर्फ वोटिंग सेंटर के दरवाजे पर पहुंचीं, बल्कि उस वक्त उनके पास बीजेपी का पार्टी सिंबल, प्रचार सामग्री भी थी. इसपर पुलिस ने एतराज जताया और उनको बाहर निकाला गया. (इनपुट - दिलीप सिंह राठौड़)
उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. बता दें कि राज्य में वोटिंग 8 बजे शुरू हुई थी.
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
उत्तराखंड में भाजपा के सीनियर नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में वोट डाला. उन्होंने कहा कि आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला. सभी लोगों से आग्रह हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें.
उत्तराखंड के कोटद्वार जिले में 10 बजे तक कितना मतदान हुआ, देखिए -
लैंसडाउन 2%
यमकेश्वर 2%
कोटद्वार 5%
चौबट्टाखाल 1.62%
उत्तराखंड चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मतदान किया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग हुई है. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15% मतदान हुआ है, वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04% वोटिंग हुई है.
धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड बहुत जरूरी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई गांव में अपना वोट डाला. धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी और माँ बिशना देवी ने भी वोट डाला.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता काम के नाम पर वोट डालेगी ना कि कारनामे करने वालों को. वह बोले कि कांग्रेस जिस तरह से मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रही है उत्तराखंड की जनता इन्हें माफ़ नहीं करेगी.
उनकी मां बिशना देवी ने कहा मैंने वोट भी दिया और बेटे को आशीर्वाद भी दिया है. जबकि पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने आजतक से ख़ास बातचीत में कहा कि इस बार उत्तराखंड में एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस की पूरी मिथ्या टूटेगी. बीजेपी एक मात्र पार्टी है जहां महिलाओं का सम्मान होता है. (इनपुट - मनजीत नेगी)
उत्तराखंड में वोटिंग जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया. वह यहीं से उत्तराखंड चुनाव 2022 में उम्मीदवार भी हैं. वोट डालने के बाद धामी ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए. हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी.
वहीं देहरादून में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, 'सभी जगहों पर सुरक्षा बल तैनात है। राज्य में शांति के साथ मतदान चल रहा है। मैं सभी से अपील करतीं हूं कि वे अपना मतदान ज़रुर करें.'
उत्तराखंड में वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि वोटिंग को लेकर प्रदेश में बहुत उत्साह है. वह बोले कि कल रात बीजेपी ने नोट और शराब बांटने की कोशिश की थी, जिसकी उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. हरीश ने आरोप लगाया कि उनको खबर मिली थी कि दिल्ली से 100 करोड़ रुपये उत्तराखंड आए थे. वह बोले कि बीजेपी के विधायक, उम्मीदवार पैसे-नोट बांटते दिखे, जिनके साथ सीएम भी थे.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कोई फैक्टर नहीं है. वह बोले कि AAP को अभी 10 साल तक और मेहनत करनी होगी. कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा इसपर हरीश ने कहा कि ये बहुत जल्दी मालूम हो जाएगा. लोगों के मन में जैसी भावना होगी वो ही है. यकीनन सब सम्भावनाएं राजनीति में बनी रहती हैं. (इनपुट - सुप्रिया भारद्वाज)
उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव के दिन आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता और सीएम खुद वोटर्स को पैसा और शराब बांट रहे हैं, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है.
यूपी, गोवा और उत्तराखंड के चुनाव पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!'
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण (55 सीटों) और गोवा में सभी 40 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. वहीं उत्तराखंड में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होगी.
दूरस्थ इलाकों के लिए 35 पोलिंग पार्टियां तीन दिन पहले रवाना हो गई थीं. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें से 41 लाख से ज्यादा मतदाता 39 साल से कम आयु के हैं. (इनपुट-मंजीत नेगी)
उत्तराखंड में कई जगहें ऐसी हैं, जहां लोग शीतकाल में दूसरे स्थानों पर चले जाते हैं. ऐसे इलाकों से 24 मतदान केंद्रों के मतदाताओं को शीतकालीन प्रवास वाली जगहों पर शिफ्ट किया गया है. उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा का डुमक का मतदान केंद्र सबसे ज्यादा दूरी पर है. इसके लिए पोलिंग पार्टियों को 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा. (इनपुट-मंजीत नेगी)
उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में मतदान कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. राज्य में करीब 766 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जो बर्फ प्रभावित इलाकों में हैं. ऐसी जगह बारिश या बर्फबारी मुश्किलें बढ़ा सकती है. पहाड़ों में 9 और 10 को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. दूरस्थ और दुर्गम इलाकों के लिए पोलिंग पार्टियों को भी पहले ही रवाना कर दिया गया है. (इनपुट-मंजीत नेगी)
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस को महज 11 पर सीमित कर दिया था. जबकि 2 सीटें निर्दलीय के खाते में आई थीं.
वहीं आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1,000 रुपये प्रति माह, हर घर को नौकरी और 5,000 रुपये के बेरोजगारी भत्ते का वादा किया है.
कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और चौथी विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.
विधानसभा चुनावों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं.
उत्तराखंड में सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है. इस कारण शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर आज मतदान होगा. इसके लिए बूथों पर तैयारी पूरी हो गई है. बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. प्रदेश में मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गए हैं.