Advertisement

Bageshwar Election Results 2022 Live: बागेश्वर जिले की दोनों सीटों से BJP उम्मीदवार जीते

Bageshwar Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: बागेश्वर जिला की दो विधानसभा सीटों के नतीजें सामने आ गए हैं. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

Bageshwar Assembly Results 2022 (Representative Image) Bageshwar Assembly Results 2022 (Representative Image)
aajtak.in
  • बागेश्वर,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:07 AM IST
  • बागेश्वर जिले में दो विधानसभा सीटें हैं
  • कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई

Bageshwar Assembly Election Results 2022: उत्तराखंड का बागेश्वर जिला. यहां दो विधानसभा सीटें हैं. पहला- बागेश्वर और दूसरा- कपकोट. इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला चला. दोनों सीटों के नतीजें बीजेपी के पक्ष में रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई.

बागेश्वर विधानसभा सीट- बागेश्वर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने चंदन राम दास को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने पार्टी के फैसले को सही साबित कर के दिखाया. वह यहां से 12,141 वोटों के बड़े अंतर से जीते. बीजेपी प्रत्याशी को 32211 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार रंजीत दास को 20070 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस यहां दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई.

Advertisement

कपकोट विधानसभा सीट- कपकोट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गरिया को 31275 वोट मिले. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस प्रत्याशी ललित फरस्वान को 27229 लोगों ने वोट दिया. यहां से आम आदमी पार्टी के भूपेश उपाध्याय और बसपा से हर गोविंद जोशी भी मैदान में हैं. लेकिन दोनों उम्मीदवार कुछ खास नहीं कर पाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement