Advertisement

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कैसे बनेगी सरकार? बीजेपी ने तैयार किया प्लान A, B और C

उत्तराखंड राज्य की सत्ता पर किस दल का राज होगा, इसका पता 10 मार्च को मतगणना के बाद चलेगा. लेकिन इससे पहले पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पूर्ण बहुमत नहीं मिला या कोई और परिस्थिति बनी तो उसमें कैसे सरकार बनाई जाए, इसके लिए भी बीजेपी ने प्लान तैयार किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 10 मार्च को होगी वोटों की गिनती
  • पूर्ण बहुमत न मिलने पर सरकार बनाने की रणनीति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी की निगाहें 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिकी हुईं हैं.  मतगणना के लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी तैयारी तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत दिग्गज नेताओं ने बैठक की.

Advertisement

बीजेपी की बैठक के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मतगणना के बाद बनने वाली परिस्तिथियों पर पार्टी नेताओं से चर्चा की गई है. सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी ने तीन प्लान तैयार कर लिए हैं. बीजेपी प्लान ए, बी और सी का फॉर्मूला बनाकर रणनीति पर काम करेगी.

क्या है बीजेपी का प्लान A, B और C?

प्लान A के मुताबिक बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने पर वह बिना किसी अन्य दल का समर्थन लिए सरकार बनाएगी. प्लान B में पूर्ण बहुमत से दूर रहने औप बड़े दल के रूप में उभरमे पर पार्टी के बड़े नेताओं की भूमिका अहम होगी और निर्दलीयों को साधने की जिम्मेदारी उनकी होगी.

प्लान C, मुकाबला बराबरी का रहा तो या एक दो सीट का अंतर रहा तो बड़े नेता इस रणनीति पर काम करेंगे कि कैसे सत्ता में पार्टी की वापसी करवाई जा सके.

Advertisement

उत्तराखंड कांग्रेस ने भी की तैयारी

चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस की भी आज एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता और पदाधिकारी जुटेंगे. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कंट्रोल रूम जबकि एक निजी होटल में वार रूम बनेगा. कांग्रेस को मतपत्रों के दुरुपयोग की आशंका है, ऐसे में पार्टी मतगणना केंद्रों पर चौकसी बरतेगी इसके लिए बाकायदा एजेंटों को प्रशिक्षित किया गया है.

मतगणना से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियों के साथ संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस को उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए कुछ सीटों की कमी पड़ती है तो पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement