Advertisement

कांग्रेस नेता हरीश रावत के Tweet पर BJP ने ली चुटकी, Twitter पर शेयर किया ये वीडियो

उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने ट्विटर पर अपनी व्‍यथा लिखी, इसके बाद बीजेपी उत्‍तराखंड ने उनको घेर लिया. बीजेपी उत्‍तराखंड ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है. जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि 'हरदा' फिर से मान जाएंगे.

हरीश रावत पर बीजेपी उत्‍तराखंड ने तंज कसा है (PTI) हरीश रावत पर बीजेपी उत्‍तराखंड ने तंज कसा है (PTI)
aajtak.in
  • देहरादून ,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • हरीश रावत के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज
  • उत्‍तराखंड बीजेपी ने ट्वीट किया वीडियो

Harish Rawat Twitter: उत्‍तराखंड (Uttarakhand Election 2022) में अगले साल चुनाव होने हैं, इससे पहले कांग्रेस (Congress) के दिग्‍गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपनी पार्टी कांग्रेस की ही टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, उनके कुछ ट्वीट  ने बवाल खड़ा कर दिया है. रावत ने जो ट्वीट किए हैं, उससे साफ है कि वह पार्टी से थोड़े रूठे हुए हैं.

Advertisement

हालांकि हरीश रावत के  ट्विटर पर धमाके के बाद उत्‍तराखंड बीजेपी ने मौका नहीं गंवाया. बीजेपी ने रावत पर ना सिर्फ चुटकी ली है बल्कि बाकायदा एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है. जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा में है. 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कहा है कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. 

अपने ट्वीट मे उन्‍होंने आगे लिखा कि  जिस समुद्र में तैरना है. सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है! फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं.

Advertisement

आगे उनका ट्वीट जारी है, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. 

हालांकि हरीश रावत की नाराजगी ऐसे समय में आई है, जब हाल में  राहुल गांधी ने देहरादून का दौरा किया था. हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का अध्‍यक्ष भी बनाया गया था. वहीं उनके विरोधी प्रीतम सिंह रावत को प्रदेश अध्‍यक्ष पद से विधायक दल का नेता बनाया गया है. ऐसे भी खबरें  हैं कि उनकी मर्जी के बिना कांग्रेस ने चुनाव के लिए टीम गठित की. हालांकि,  हरीश रावत के इस ट्वीट के बाद प्रीतम सिंह और हरीश रावत दोनों को ही दिल्‍ली तलब किया गया. 

BJP का Twitter पर वीडियो रूपी बाउंसर 

हरीश रावत क्‍या नाराज हुए, इस पर बीजेपी ने भी मौका नहीं गंवाया और एक वीडियो हरीश रावत को लेकर ट्वीट किया. जिसमें बीजेपी के इस हैंडलर से लिखा, क्‍या फिर से मान जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement