Advertisement

Panchayat Aaj Tak Uttarakhand: पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत बोले- भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी, BJP में सब ठीक

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: अपने कार्यकाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की कोशिश की है. 4 साल में हमने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और आम जनता से जुड़े हुए निर्णय लिए हैं. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सोच है, जो उसने 2017 के चुनाव में वादे किए थे, उसमें 85 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके हैं.

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने शिरकत की

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी देहरादून में ''पंचायत आजतक'' का आयोजन किया गया है. इस चुनावी मंच के ''किसकी बनेगी सरकार'' सेशन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने शिरकत की. 

अपने कार्यकाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की कोशिश की है. 4 साल में हमने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और आम जनता से जुड़े हुए निर्णय लिए हैं. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सोच है, जो उसने 2017 के चुनाव में वादे किए थे, उसमें 85 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके हैं.

Advertisement

एक रुपये में पानी कनेक्शन कोई राज्य नहीं देताः त्रिवेंद्र रावत

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने उत्तराखंड में 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया, एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया, आज देश में कोई भी राज्य एक रुपये में पानी का कनेक्शन या 5 लाख रुपये हेल्थ कवरेज की गारंटी नहीं दे रहा है. चार साल में हमने तीन मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड को दिए हैं. बीसीसीआई को प्रदेश से जोड़ा. पैतृक संपत्ति में महिला के हक की बात की कवायद की है.

भटक रहा था किसान आंदोलन, पीएम के फैसले की गहराई समझें

उन्होंने कहा कि हम अपने राज्य में 5 लाख रुपये किसानों की ऋण दे रहे हैं, ऐसा किसी राज्य में नहीं है. किसान आंदोलन एक अलग मुद्दा था. उसका राज्य से कोई मतलब नहीं था. कुछ बातें कहना मुझे उचित नहीं लगती पर अप्रत्यक्ष रूप से उसमें में कुछ एलिमेंट घुस गए थे, जिस कारण किसान आंदोलन भटक रहा था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों के हित में हम कानून लाए थे, लेकिन देश हित में वापस ले रहे हैं. उस बात की गहराई को समझना चाहिए. समाज का जो बुद्धिजीवी वर्ग है, वो इसकी गहराई जरूर समझता होगा.

Advertisement

आगामी चुनाव किसके नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी?

इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सीएम चेहरा होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ेगी. लगातार हो रहे इस्तीफे और पार्टी में मतभेद पर रावत ने कहा कि कांग्रेस जैसा बीजेपी में घमासान नहीं है. अगर कांग्रेस में 90 फीसदी है तो बीजेपी में 10 प्रतिशत ही होगा.  

नेता विपक्ष प्रीतम सिंह बोले- अपने ही निर्णय वापस ले रही बीजेपी सरकार

पूर्व सीएम के जवाब पर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा जो सरकार 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ आई थी, उस सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है तो अपने कदम पीछे क्यों खींच रही है? ग्रीष्मकालीन राजधानी राजधानी गैरसैंण से संचालित नहीं हुई, आपने गैरसैंण को कमीशनरी घोषित किया, जैसे ही सीएम बदले उसे समिति के हवाले कर दिया. आपने प्राधिकरणों का गठन किया, उसे भी कमेटी के हवाले कर दिया. आपने देव स्थल बोर्ड का गठन किया, जिसे आपकी ही सरकार ने वापस लेने का कदम उठाया. आपने भू कानून बनाया, उसे भी समिति के हवाले करने का काम किया. ये तो अजीबो-गरीब स्थित है, जिस सरकार को उत्तराखंड के लोगों ने चुना था, वो सरकार खुद अपने लिए निर्णय से पीछे हट रही है. ये कैसी सरकार है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement