Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- BJP में कोई मनमुटाव नहीं, 60 प्लस सीटें जीतेंगे

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: Phir Ek Baar BJP Sarkar!  सेशन में बार-बार सीएम बदलने के सवाल पर सीएम ने कहा कि कभी-कभी ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं. पार्टी वही है, सरकार वही है बस चेहरा बदल गया है. सरकार की नीतियां वहीं हैं. हमारी पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है. बीजेपी लोकतांत्रितक तरीके से चलने वाली पार्टी है. 

CM Pushkar Singh Dhami CM Pushkar Singh Dhami
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • ''पंचायत आज तक'' में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
  • उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं

Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. देव भूमि में चुनावी दंगल से पहले आज तक के खास कार्यक्रम ''पंचायत आज तक'' में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की.

Phir Ek Baar BJP Sarkar!  सेशन में बार-बार सीएम बदलने के सवाल पर सीएम ने कहा कि कभी-कभी ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं. पार्टी वही है, सरकार वही है बस चेहरा बदल गया है. सरकार की नीतियां वहीं हैं. हमारी पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है. बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली पार्टी है. 

Advertisement

पहले जैस नहीं है, अब काम धरातल पर दिखते हैं

पहाड़ की राजनीति कठिन है, इस सवाल पर सीएम ने कहा कि मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं अपनी पूरी ऊर्जा और शिद्दत से काम कर रहा हूं. सरकार हमारी 5 साल से है. हमने हर क्षेत्र में काम किया है. हर काम को धरातल पर उतारा है. 2017 से पहले की सरकार के काम धरातल पर नहीं दिखे, बस यही अंतर दूसरी सरकार और हमारी सरकार में है.

आंकड़े तो बहुत तरह के पेश किए जाते हैं. पिछले 5 महीने में जो काम हुए वो बताने की जरूरत नहीं है. जो वादे किए गए हैं, पूरे हो रहे हैं. यानी जो भी घोषणाएं की हैं, उनको पूरा किया है. अभी आठ बजे हैं, सचिवालय में ढाई घंटे अभी और काम होगा.  

Advertisement

राज्य में डॉक्टरों की संख्या दोगुनी हो गई है

स्वास्थ्य क्षेत्र के हालात पर सीएम ने कहा कि डॉक्टरों की संख्या दोगुनी हो गई है. हमारी सरकार के अस्पताल में 207 तरह की फ्री जांच होती है. कोरोना महामारी के दौरान और कई तरह की और सुविधाएं वहां पहुंच गई है. आयुष्मान भारत योजना से काफी लाभ हो रहा है. इसे लेकर पहाड़ के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. 

सीएम ने विपक्ष को बताया मुद्दाहिन

विपक्ष द्वारा काम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सीएम ने कहा कि विपक्ष मुद्दाहिन है. केदारनाथ पुन: निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है. काशी कॉरिडोर देख लीजिए, अब काशी क्या हो गई है. पहले काशी की क्या दशा थी, ये सब जानते हैं. बद्रीनाथ में कायाकल्प जल्द शुरू होना है. 

पीएम की परिश्रम शैली से सीखना चाहिए

आगे सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी एक अभिभावक की तरह हैं. उनकी परिश्रम शैली से हमें सीखना चाहिए. पीएम मोदी के साथ काशी में एक बैठक चल रही थी, जो साढ़े 12 बजे तक चली, क्रूज पर रात का एक बज गया था. फिर पीएम ने कहा कि मेरा अभी एक कार्यक्रम और है. मैं सोचा एक बजे रात में कौन सा काम होगा. फिर उन्होंने बताया कि मैं अब काशी के प्रोजेक्ट देखने जा रहा हूं क्योंकि दिन के वक्त लोगों को दिक्कत हो जाती है. ऐसे चीजें हमें प्रेरणा देती हैं. 

Advertisement

क्यों खुद को मुख्य सेवक कहते है सीएम धामी?

आप खुद को मुख्य सेवक कहते हैं? इस पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सेवक होते हैं, इसलिए मैं भी सेवक हूं. राज्य के लोग शांति के साथ रहना चाहते हैं. जो लोग भी बाहर से यहां आकर बस रहे हैं उनकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. हम इसे कड़े रूप में लेकर आएंगे. इसका एंगल कानून-व्यवस्था है. किसी और दृष्टि से इसे नहीं देखा जाना चाहिए. सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. सभी की सुरक्षा, शांति के लिए काम करते हैं. हमारी सरकार न्याय के सिद्धांत पर काम करते हैं, तुष्टिकरण के आधार पर नहीं.

एक सवाल के जवाब में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस दिन से पद्भार संभाला, तभी से तीर्थ पुरोहितों के साथ ही हर समाज के लोगों ने अपनी बात हम तक पहुंचाई. हमने तत्काल कोई निर्णय लेने की बजाए एक हाई पावर कमेटी बनाई. फिर रिपोर्ट के आधार पर मंत्रिमंडल की उप समिति बनाई और तब देवस्थानम बोर्ड एक्ट को वापस लेने का निर्णय लिया.

आम आदमी पार्टी का एजेंडा चुनाव तकः सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के फैक्टर को लेकर सवाल पर कहा कि वे केवल चुनाव के एजेंडे पर आए हैं. सब लोग जानते हैं कि उनका एजेंडा चुनाव तक है, यहां चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग मुफ्त की चीजें नहीं लेते. बड़े स्वाभिमानी लोग हैं. हमारी सरकार ने तय किया कि प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को शुद्ध जल मिले, इसके लिए हमारी सरकार ने एक रुपये में कनेक्शन देने का निर्णय लिया.

Advertisement

हम होम स्टे को बढ़ावा दे रही है हमारी सरकार

पलायन को लेकर सवाल पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम होम स्टे को बढ़ावा दे रहे हैं. स्वयं सहायता समूह, क्लस्टर पर भी फोकस कर रहे हैं. हम रोजगार मेले के आयोजन पर भी ध्यान दे रहे हैं. 24 हजार पद खाली थे और हमने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हम स्वरोजगार से लोगों को जोड़ने पर जोर दे रहे हैं तभी पलायन रुक पाएगा. हमने लक्ष्य रखा है कि राज्य के 25 साल पूरे होने पर बोधिसत्व कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त लोगों के विचारों की श्रृंखला शुरू की है. हमने विभागों से भी 10 साल का रोड मैप मांगा है कि उत्तराखंड अग्रणी राज्य कैसे बन सकता है.

 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement