Advertisement

Uttarakhand Election Results 2022: कौन हैं भुवन चंद्र कापड़ी जिन्होंने खटीमा में सीएम धामी को दी पटखनी

खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने हरा दिया है. कापड़ी को 2017 में धामी से हार मिली थी.

भुवन चंद्र कापड़ी (फाइल फोटोः फेसबुक) भुवन चंद्र कापड़ी (फाइल फोटोः फेसबुक)
बिकेश तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 2017 में पुष्कर सिंह धामी से हार गए थे भुवन चंद्र कापड़ी
  • उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं भुवन चंद्र कापड़ी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत के साथ फिर से सत्ता में वापसी कर ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचंड जीत के साथ बीजेपी को फिर से सत्ता में वापस लाकर इतिहास रचने में सफल रहे लेकिन अपनी खुद की सीट नहीं बचा पाए. उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार अभियान का केंद्र रहे, पार्टी का चेहरा रहे निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. सीएम धामी को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 7579 वोट से हरा दिया. भुवन चंद्र कापड़ी को 48177 और पुष्कर सिंह धामी को 41590 वोट मिले. सीएम धामी को हराने के बाद भुवन चंद्र कापड़ी अचानक चर्चा में आ गए हैं. भुवन चंद्र कापड़ी ने साल 2017 के चुनाव में भी खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

2017 में हार गए थे कापड़ी

भुवन चंद्र कापड़ी ने 2017 के चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, तब कापड़ी को धामी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 2017 में पुष्कर सिंह धामी ने कापड़ी को 2709 वोट से हरा दिया था. कांग्रेस ने 2017 में धामी को कड़ी टक्कर देने वाले भुवन चंद्र कापड़ी पर ही भरोसा जताया और इस दफे वे सीएम धामी को चुनावी शिकस्त देकर 2017 की हार का बदला लेने में सफल रहे.

Advertisement

उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा की जंग में पटखनी देने वाले भुवन चंद्र कापड़ी की गिनती कांग्रेस के तेज-तर्रार नेताओं में होती है. 40 साल के भुवन चंद्र कापड़ी उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वे उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन में काफी समय से एक्टिव हैं. कापड़ी उत्तराखंड कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी भी रहे हैं. 

लॉ ग्रेजुएट हैं भुवन चंद्र कापड़ी

उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी लॉ ग्रेजुएट हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के मुताबिक भुवन चंद्र कापड़ी के पास 34 लाख रुपये की अचल और 15.3 लाख रुपये की चल संपत्ति है. यानी कापड़ी कुल 49.3 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. कापड़ी की गिनती साफ-सुथरी छवि के नेताओं में होती है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

47 सीटें जीत बीजेपी ने की सत्ता में वापसी

बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है. कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है. आम आदमी पार्टी एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी. बसपा ने दो और अन्य ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब सूबे की सत्ता में किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार वापसी की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement