Uttarakhand Elections Results: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? देखिए पूरी लिस्ट
Election Results Uttarakhand 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए रिजल्ट आ रहे हैं. कौन कितने वोटों से जीता, कौन मामूली अंतर से हारा? देखिए इसकी पूरी लिस्ट...
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज यानी 10 मार्च 2022 को जारी हो रहे हैं. 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है. इससे पहले ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. इन सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. आइए देखते हैं कि किन नेताओं ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज की और किस सीट पर कांटों की टक्कर देखने को मिली.
राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को महज 11 सीटें मिली थीं. त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर बीजेपी ने पहले तीरथ सिंह रावत और महज कुछ महीने बाद पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया. इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत और वर्तमान मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड में प्रमुख दावेदार माना जा रहा था.