Advertisement

Uttarakhand: केजरीवाल ने किए 10 वादे, बेरोजगारी भत्ता, शहीदों को सम्मान राशि का जिक्र

Uttarakhand Election: अरविंद केजरीवाल ने AAP की तरफ से उत्तराखंड की जनता से 10 वादे किए हैं. इसमें रोजगारी भत्ता, शहीदों को सम्मान राशि का जिक्र किया गया है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुदित अग्रवाल
  • हरिद्वार,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव, 10 मार्च को रिजल्ट
  • केजरीवाल बोले- पहली बार यहां ईमानदार सरकार बन सकती है

Uttarakhand Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (सोमवार) उत्तराखंड की जनता से 10 वादे किए. उत्तराखंड चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल ने 10 पॉइंट एजेंडा जारी किया. इसमें 10 लाख लोगों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, शहीदों को एक करोड़ की सम्मान राशि की बात कही गई.

AAP संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड को बने 21 साल हो गए, उत्तराखंड की दुर्दशा के लिए भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार है. सबने उत्तराखंड को लूटा है, अगर अब भी उन्हें ही चुना तो ऐसा ही रहेगा जैसा अब चल रहा है.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने 7 साल में दिल्ली में अभूतपूर्व कार्य किये हैं. इसमें स्कूल, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक आदि बनवाए हैं. केजरीवाल बोले कि दिल्ली में फोन करके पूछ लो अगर गलत हों तो हमें वोट मत देना. दिल्ली सीएम ने कहा कि उत्तराखंड का यह चुनाव एतिहासिक चुनाव है और पहली बार यहां ईमानदार सरकार बन सकती है.

उत्तराखंड के लिए AAP ने जारी किया 10 पॉइंट एजेंडा

- भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, घर बैठे सारे काम होंगे
- दिल्ली में बिजली ठीक की, उत्तराखंड में भी ठीक करेंगे. पवार काट कम करते हुए 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाएंगे.
- 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे, बेरोजगारी दूर करेंगे और बिना घूस के नौकरी देंगे.
- जब तक रोजगार नहीं तब तक 5000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे
- महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना देंगे
- शिक्षा अच्छी करेंगे, उत्तराखंड में भी स्कूल अच्छे करेंगे
- अस्पताल अच्छे करेंगे, दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे
- बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे
- उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे
- आर्मी मैन अथवा पुलिस कर्मी अगर शाहिद होता है तो एक करोड़ की सम्मान राशि देंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement