Advertisement

Uttarakhand में प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, किए ये वादे

Priyanka Gandhi Virtual Rally in Uttarakhand: उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने देहरादून से वर्चुअल रैली की. इसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • प्रियंका बोलीं कि बीजेपी ने उत्तराखंड में कोई काम नहीं किया
  • प्रियंका बोलीं कि आशा वर्कर, आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं

Priyanka Gandhi Virtual Rally in Uttarakhand: उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने देहरादून से वर्चुअल रैली की. इस रैली में प्रियंका ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी ने पांच साल में हर वादे को तोड़ा है. प्रियंका ने यह भी कहा कि बीजेपी के राज में किसान, नौजवान और दलित सभी परेशान हैं. यहां प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) भी जारी किया. वह बोलीं कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर गैस की कीमतें 500 से पार नहीं होंगी.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने आगे कांग्रेस के नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का जिक्र करते हुए महिलाओं के मुद्दे उठाए. वह बोली किं महिलाएं ही महंगाई, समाज का बोझ उठाती हैं. कोरोना काल में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं.

उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

देहरादून में वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी, 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे, पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे, 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में कोई काम नहीं किया. जबकि कांग्रेस काल में उत्तराखंड का विकास हो रहा था.

देहरादून पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्होंने सभी लोगों के इतिहास देखें हैं, तब टिकट दिए हैं. वह बोलीं कि कानपुर में जिस लड़की की बहन के साथ अत्याचार हुआ है हमने उसको टिकट दिया है. वहीं हिस्ट्रीशीटर को टिकट दिए जाने के पत्रकारों के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने सभी के इतिहास देखे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement