
Uttarakhand Exit Poll Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 10 मार्च को आएंगे, लेकिन यहां किसकी सरकार बनेगी, ये इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में सामने आ चुका है. बता दें कि उत्तराखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान है. भाजपा को प्रदेश में 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीएसपी के खाते में 2 से 4 जबकि आम आदमी पार्टी को 2 से 5 और अन्य को भी 2 से 5 सीटें आने का अनुमान है. Exit Poll से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स aajtak.in पर देखें.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजतक का एग्जिट पोल देखा है, भाजपा की सरकार बन रही है. अन्य चैनलों पर भी भाजपा को कहीं ज्यादा तो कहीं कम सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं आश्वत हूं कि 10 मार्च को भाजपा को इससे ज्यादा सीटें मिलेंगी. हमारी प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान, 'अपना पुष्कर फ्लावर नहीं फायर है' पर मुस्कुराते हुए धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है, मोदीजी ने भी उत्तराखंड में काम कराया है. यहां की जनता ने देखा है, जनता ने इन कामों को देखकर भाजपा को समर्थन दिया है.
वहीं भाजपा के प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने कहा कि मैंने कहा है कि पंजाब में कभी नहीं कहा कि हम सरकार बना रहे हैं. पहली बार 65 सीट से ज्यादा सीट पर लड़ रहे हैं. अच्छी स्थिति में आएंगे. गोवा में 22 सीटें हम लेकर रहेंगे. बिना किसी तकलीफ के. उत्तराखंड में पहली बार इतिहास रचा जाएगा. भाजपा ने जो कॉन्फिडेंस दिखाया है, कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिखा है. पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के लोगों का खास लगाव है. भाजपा ने वहां एक यंग लिडरशीप दिया है.
कांग्रेस ने कहा- ये अभी एग्जिट पोल है, एक्जेक्ट पोल नहीं
कांग्रेस की प्रवक्ता साधना भारती ने कहा कि भाजपा ऐसी है पार्टी जहां इनकी सरकार बनती है, वहां ठीक है. जहां नहीं बनती है, भाजपा लूट करना जानती है. ये अभी एग्जिट पोल है ये एजेक्ट पोल है. 10 मार्च को भाजपा उत्तराखंड से एग्जिट हो जाएगी. यूपी और उत्तराखंड में भाजपा ने धर्म को धंधा बनाने का खूब काम किया है. उत्तराखंड में धर्म संसद के दौरान जो बातें आई, वहां भाजपा का कोई कमेंट नहीं आया. भाजपा सही काम नहीं करती है. 10 मार्च को इसका खामियाजा भाजपा भुगतेगी.
वहीं सीनियर जर्नलिस्ट प्रभु चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना जीत नहीं होती, ये सच है जैसा इंदिरा गांधी के समय में होता है. अगर एग्जेक्ट पोल आते हैं तो मोदीजी के कारण ही उत्तराखंड और अन्य जगहों पर भाजपा की जीत होगी. मोदीजी अपने आप में एक सिंबल हैं. लोगों को उनपर विश्वास हो रहा है. लोग मोदीजी के नाम पर वोट मांगते हैं. मोदीजी पार्टी का एक सिंबल हैं.
उत्तराखंड जब से बना है तब से एक बार भी किसी सरकार ने लगातार दो बार सरकार नहीं बनाई है. उत्तराखंड में धामी को आखिरी समय में चुनाव में उतारा गया. प्रभु चावला कहते हैं कि धामी को सामने रखने का कारण उनकी छवि थी. एंटी इनकम्बैंसी बन रही थी लेकिन मोदीजी ने धामी को आगे लाकर एक अच्छा उम्मीदवार दिया है.
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस पिछड़ रही, ये कहना जल्दबाजी होगी
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ये कहना कि कांग्रेस भाजपा से पिछड़ रही है, ये जल्दबाजी होगी. एग्जिट पोल में ये दिख रहा है कि कोई बीजेपी को तो कोई कांग्रेस के अपर हैंड दे रहे हैं. ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष में हैं. भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में लोगों के सपनों को धाराशाई होते देखा है. मेरा मानना है कि मोदी और धामी अपनी जगह हैं, 10 मार्च को पता चलेगा कि कौन जनता की उम्मीदों पर खतरा उतरेगा. कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है, ये हमारा आंकलन है.
वहीं, भाजपा के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि जिस तरह की आपसी लड़ाई कांग्रेस में रहती है. पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस में नूराकुश्ती रहती है, वैसी लड़ाई भाजपा में नहीं होती. हमारी पार्टी में खास बात है कि हम मुख्यमंत्री पद को जिम्मेदारी के तौर पर देखते हैं.