Advertisement

हरिद्वार: चुनाव को लेकर अवैध नगदी ले जाने वालों पर पुलिस की नजर, 11 लाख जब्त

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है. हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के लिए 33 टीमें एसएसटी और 33 टीमें एफएसटी की गठित की गई हैं. इन टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं चुनाव के मद्देनजर हरिद्वा पुलिस ने क्षेत्र में करीब 3500 जवानों की फोर्स लगाने की योजना बनाई है.

police police
aajtak.in
  • हरिद्वार,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • उत्तराखंड में चुनाव की तैयारी जोरों पर
  • असमाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस सख्त

चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन भी सख्ती से हो सके, इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है. हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के लिए 33 टीमें एसएसटी और 33 टीमें एफएसटी की गठित की गई हैं.

इन टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र में करीब 3500 जवानों की फोर्स लगाने की योजना बनाई है. असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों व जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं या क्षेत्र मे आदेशों का अनुपालन न करने वाले लोगों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

Advertisement

उपमहानिरीक्षक /एसएसपी हरिद्वार द्वारा चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर एवं जनपद में अवैध कार्यों के प्रति कडी निगरानी और चेकिंग अभियान चलाने के आदेश के तहत आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग में तीन स्थान से तीन कारों से करीब 11 लाख रुपये पकड़े है ,रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़े शिवालिक नगर चौक से एक कार से 4,40,000 रुपये, कनखल थाना पुलिस ने बूढ़ी माता चौक पर एक कार से 2,15,500 रुपये और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने पकड़े एक कार से  2,39,500 रुपये पकड़े है ,जबकि सिडकुल थाना क्षेत्र से एक कार से 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद की है. इन लोगों को चुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम द्वारा नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा किया गया है.

पूरी जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी क्राइम/यातायात मनोज कत्याल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार में आचार संहिता लागू है और केंद्रीय स्तर पर भी कोरोना संक्रमण के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं निर्वाचन आयोग और शासन स्तर पर जो भी आदेश जारी हो रहे हैं इन सभी आदेशों का सख्ती से पालन हेतु हरिद्वार में विभिन्न टीमें बनाई गई हैं. इसमें 33 टीमें एसएसटी और 33 टीमें एफएसटी की बनाई गई हैं. इन सभी टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इन टीमों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है. अभी चुनाव को देखते हुए हरिद्वार में जनपद स्तर की फोर्स लगाई गई है. अन्य विभागों से भी फोर्स के लिए वार्तालाप जारी है. चुनाव के दौरान  ड्यूटी के लिए करीब 3 हजार 5 सौ जवान विभिन्न रैंक के जनपद में लगाए जाएंगे.

Advertisement

वहीं एसपी मनोज कत्याल का कहना है कि पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है. जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं या जो असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोग हैं, उन सभी पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों के जिला बदर करने की कार्रवाई भी हाल ही में हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई है. हरिद्वार की सीमा से लगे हुए बॉर्डर पर लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही मुख्य मार्गों के अलावा,अन्य छोटे मार्गों पर भी पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. आचार संहिता का किसी भी तरह कोई भी असामाजिक तत्व उल्लंघन ना कर सके इसके लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सतर्क है.

चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई लोगों द्वारा अक्सर अवैध शराब का सहारा लिया जाता है और भारी मात्रा में चुनाव के दौरान लोगों को शराब बांटी जाती है. इसकी रोकथाम के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. कई शराब तस्करों को हरिद्वार पुलिस द्वारा जिला बदर भी किया गया है और अवैध शराब की धरपकड़ हेतु हरिद्वार पुलिस की करवाई लगातार जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement