Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ के बहनोई का चालान, चुनाव में शांतिभंग की आशंका में उत्तराखंड पुलिस ने की कार्रवाई

विधानसभा चुनाव (Assembly elections uttarakhand) को लेकर सख्ती बरत रही उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) के बहनोई का चालान कर दिया है. पुलिस ने यह चालान शांति भंग की आशंका (Threat of breach of the peace) के चलते किया है. पुलिस ने नोटिस जारी कर मुचलका भरने को भी कहा है.

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर फ़्लैग मार्च निकालती पुलिस.  (Photo: Twitter) चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर फ़्लैग मार्च निकालती पुलिस. (Photo: Twitter)
मंजीत नेगी
  • देहरादून,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • कोठार क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते हैं सीएम योगी के बहनोई
  • शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने की कार्रवाई
  • 25 हजार का मुचलका भरने का जारी किया नोटिस

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) के सगे बहनोई का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शांति भंग होने की आशंका (Threat of breach of the peace) पर चालान कर दिया है. लक्ष्मणझूला पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Sister) की सगी बहन के पति पूरन पयाल का चालान किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, योगी के बहनोई पूरन पयाल पौड़ी जिले के कोठार  क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते हैं. उत्तराखंड पुलिस को विधानसभा चुनाव में शांति भंग होने का खतरा लगा. लक्ष्मणझूला पुलिस ने 8 लोगों का शांति भंग होने की आशंका में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107-116 के तहत चालान कर दिया है. इनमें से एक पूरन पयाल भी हैं. इसकी रिपोर्ट कोटद्वार एसडीएम को भेजी गई है. एसडीएम ने उन्हें नोटिस जारी करके 25 हजार का एक मुचलका भरने और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों के साथ कोर्ट में पेश होने को कहा है.

मास्क न पहनने को लेकर भाजपा विधायक का काटा था चालान

बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड के मसूरी में मास्क न पहनने पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का पुलिस ने चालान कर दिया था. इसके बाद विधायक ने डीजीपी अशोक कुमार से मिलकर दरोगा की शिकायत की थी. डीजीपी ने मामले की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल देहरादून को सौंपी थी. जांच के बाद दारोगा समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया था.

Advertisement

मामले का वीडियो भी आया था सामने

इस मामले में रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने पहुंचे थे. मास्क न पहनने को लेकर मसूरी कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर नीरज कठैत ने विधायक का चालान काट दिया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें विधायक चालान के 500 रुपये फेंकते दिख रहे थे और बहस कर रहे थे. विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात में कहा था कि इस मामले में वीडियो का एक अंश ही दिखाया गया. विधायक ने कहा था कि पुलिसकर्मी वहां पर पर्यटकों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे, उन्होंने हस्तक्षेप किया तो पुलिस कर्मी उल्टा उनका चालान करने लग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement