Advertisement

Uttarkashi Election 2022 Result: AAP के सीएम कैंडिडेट गंगोत्री से हारे, उत्तरकाशी जिले के 2 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

Uttarkashi Election 2022 Result Live Update: उत्तरकाशी जिले में तीन विधानसभा सीटें- पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री हैं. इन सभी सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इन सबसे दिलचस्प बात ये है कि AAP के सीएम कैंडिडेट को सिर्फ 6161 वोट ही मिले.

Ajay Kothiyal Ajay Kothiyal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:29 AM IST
  • उत्तरकाशी जिले में तीन विधानसभा सीटें आती हैं
  • 67.35 फीसदी लोगों ने किया मतदान

Uttarakhand 2022 Result Live Update: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला. इस जिले में तीन विधानसभा सीटें आती हैं. पहला- पुरोला, दूसरा- यमुनोत्री और तीसरा- गंगोत्री. इन सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ. यहां 67.35 फीसदी लोगों ने मतदान किया. गंगोत्री से आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन वो बुरी तरह से हार गए.

Advertisement

पुरोला विधानसभा सीट-  यहां से बीजेपी के दुर्गेश्वर लाल ने बाजी मार ली है. उन्हें 27,856 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद को 21,560 वोट मिले. दोनों के बीच 6,296 वोटों का अंतर रहा. बता दें कि दुर्गेश्वर लाल साल 2017 में पुरोला सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार इस सीट पर 68.51 फीसदी वोटिंग हुई है. पुरोला सीट को लेकर सबसे खास बात ये है कि यहां हर चुनाव के बाद विधायक बदल जाते हैं. साल 2002 में पहली बार इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मालचंद विधायक चुने गए थे. साल 2007 में कांग्रेस के राजेश जुवाठा ये सीट अपने नाम कर लिया. साल 2012 के चुनाव में पुरोला की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार मालचंद पर फिर भरोसा जताया. लेकिन 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार ने बाजी मार ली थी.

Advertisement

यमुनोत्री विधानसभा सीट - यहां से निर्दलीय उम्मीदवार संजय डोभाल ने बारी मारी ली है. यमुनोत्री विधानसभा सीट से उन्हें सबसे ज्यादा 22952 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजलवान रहें. उन्हें 16313 वोट मिले. 10620 वोटों के साथ बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह रावत तीसरे नंबर पर रहे.

गंगोत्री विधानसभा सीट - गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 6161 लोगों ने ही वोट दिया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सुरेश सिंह चौहान और विजयपाल सिंह सजवाण के बीच ही रहा. और बीजेपी प्रत्याशी ने यहां से जीत दर्ज की. उन्हें 29619 वोट मिले. दूसरे नंबर पर विजयपाल सिंह सजवाण रहें. उन्होंने 21590 वोट हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement