Advertisement

उत्तराखंड में AAP की नजर युवा वोटर पर, रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाने जुटी

उत्तराखंड में बीजेपी ने 46 साल के पुष्कर धामी को सीएम बनाकर युवाओं को जोड़ने की कवायद में तो आम आदमी पार्टी बिहार में तेजस्वी यादव के तर्ज पर रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है. आम आदमी पार्टी युवाओं को साधने के लिए रोजगार गारंटी अभियान शुरू किया है, जिसे घर-घर पहुंचाने की कवायद शुरू की है.

अरविंद केजरीवाल और अजय कोठियाल अरविंद केजरीवाल और अजय कोठियाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • उत्तराखंड में 50 फीसदी के करीब युवा मतदाता
  • आम आदमी पार्टी युवाओं को साधने में जुटी है
  • रोजगार के चुनावी मुद्दा बन रही आम आदमी पार्टी

उत्तराखंड में चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नजर इस बार युवा मतदाताओं पर हैं. बीजेपी ने 46 साल के पुष्कर धामी को सीएम बनाकर युवाओं को जोड़ने की कवायद में तो आम आदमी पार्टी बिहार में तेजस्वी यादव के तर्ज पर रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है. आम आदमी पार्टी युवाओं को साधने के लिए रोजगार गारंटी अभियान शुरू किया है, जिसे घर-घर पहुंचाने की कवायद शुरू की है.

Advertisement

उत्तराखंड में युवा वोटर अहम

बता दें कि उत्तराखंड में मौजूदा वोटर लिस्ट के लिहाज से कुल मतदाताओं की संख्या 78 लाख है. इनमें से 18 से लेकर 29 वर्ष के 17.79 लाख मतदाता हैं जो कुल मतदाता संख्या का 22 फीसदी हैं. तो वहीं 30 से 39 उम्र के मतदाताओं की संख्या 21.81 लाख है जो कुल मतदाता का 28 फीसदी है. ऐसे में  18 से 39 उम्र के वोटरों को देखा जाए तो ये कुल मतदाताओं का 50 फीसदी है, इसीलिए सभी राजनीतिक दलों की नजरें यूथ वोटर्स पर टिक गई हैं. 

AAP ने खेला रोजगार का दांव

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में 6 महीने के एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और नौकरी न मिलने तक 5000 रुपऐ बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. केजरीवाल के इस रोजगार के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड की सभी विधानसभाओं में रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोजगार गारंटी की जानकारी दे रहे हैं. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि रोजगार गारंटी यात्रा से जहां लोगों को रोजगार की संभावनाएं नजर आ रही हैं, उससे लोगों का विश्वास भी आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ रहा है. रोजगार गारंटी अभियान को हर विधानसभा में घर-घर तक 'आप' कार्यकर्ता पहुंचाने का काम करेंगे. 

इसके लिए 7000 कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं से फॉर्म भरवाने का काम करेंगे और अभियान को 20 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और साथ ही 10 हजार रोजगार अधिकार सभाओं की की जाएगी. इसके अलावा रोजगार मुद्दे को धार देने के लिए अजय कोठियाल प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में रोजगार यात्रा निकाल रहें हैं. 

युवा वोटर किंग मेकर की भूमिका में

बता दें कि उत्तराखंड में 18 से 39 उम्र के वोटर्स की बात करें तो ये कुल मतदाताओं का 50 फीसदी है जो हर सीट पर हार-जीत में निर्णायक भूमिका में भी रहेंगे. इसलिए सभी पार्टियों की नजरें इन चुनावों में यूथ वोटर्स पर टिक गई हैं. इसमें सबसे ऊपर आम आदमी पार्टी है क्योंकि प्रदेश भर में इन दिनों आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा भी जारी है और 'आप' को उम्मीद है कि केजरीवाल के वायदे के बाद युवा 'आप' के साथ जुड़ेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement