Advertisement

Uttarakhand Election 2022: वोटिंग से एक दिन पहले प्रचार करने गांव पहुंचे मंत्री के भाई, ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया

स्थानीय ग्रामीण अविनाश शर्मा ने बताया कि शोकानगला में सुबह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के छोटे भाई अमर पांडे आए थे और उन्होंने कुछ लोगों के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है जो उनकी हार की बौखलाहट को दिखाता है.

मंत्री के भाई को ग्रामीणों ने खदेड़ा मंत्री के भाई को ग्रामीणों ने खदेड़ा
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • उत्तराखंड में मंत्री के भाई को ग्रामीणों ने खदेड़ा
  • मंत्री के भाई पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार थम चुका है, लेकिन राज्य के शिक्षा मंत्री को इसके बाद भी अपने भाई का प्रचार करना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने मंत्री के भाई को मौके से भगा दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार का है.

बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है और शनिवार यानी 12 फरवरी को चुनाव प्रचार थम गया था. इसके बाद से प्रत्यशियों के समर्थक घर घर वोटरों से मिलने जा रहे हैं.

Advertisement

इसी दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया क्योंकि शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र में  ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं ग्रामीणों  जातीसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुएगांव से खदेड़ दिया. 

इसके बाद ग्रामीणों ने भी मंत्री के भाई को गाली दी. लोगों ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसके अलावा 7 दिन पुराना भी मंत्री के भाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसान के घर में कुछ सिख समुदाय के लोग घेरकर खड़े थे. हालांकि दोनों ही वीडियो के सत्यता की आजतक पुष्टि नहीं करता है.

स्थानीय ग्रामीण अविनाश शर्मा ने बताया कि शोकानगला में सुबह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के छोटे भाई अमर पांडे गए थे और उन्होंने कुछ लोगों के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है जो उनकी हार की बौखलाहट को दिखाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement