चुनावी शंखनाद के बाद से चुनावी राज्यों में हलचल तेज है. यूपी बीजेपी में जो भागमभाग मची वो तस्वीर अब उत्तराखंड से भी आने लगी है. यूपी में बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह जैसे मंत्री समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए तो आज उत्तराखंड में बीजेपी के सीनियर नेता हरक सिंह रावत कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह के साथ कई और विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. हालांकि आजतक से बातचीत के दौरान हरक सिंह ने बताया था कि अभी वह दूसरे विधायकों के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन अब वह राज्य में कांग्रेस को सरकार में लाने में पूरी तरह जुटेंगे. देखिए आजतक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज की ये रिपोर्ट.
Uttarakhand forest minister Harak Singh Rawat has been dismissed from the Cabinet, the Chief Minister's Office informed on Sunday. Harak Singh Rawat, MLA from Kotdwar, has also been expelled from the BJP for six years. If sources are to be believed, a few more MLAs will leave the BJP after the Harak Singh. Watch this report.