Panchayat AajTak 2021: नए साल की शुरुआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले आजतक 'पंचायत आजतक' लेकर आया है. इस कार्यक्रम के 'अपना-पराया' सेशन में बीजेपी विधायक हरक सिंह रावत और कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने शिरकत की. उत्तराखंड चुनाव से पहले दल-बदल कर चुके विधायकों में से एक बीजेपी विधायक हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं व्यक्तिगत संबंधों को राजनीति से ऊपर रखता हूं. वहीं घर वापसी पर कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने अपनी राय रखी.
Ahead of the Uttarakhand elections 2022, AajTak has organised Panchayat AajTak 2021 in Uttarakhand. In its session 'Apna Paraya', Uttarakhand BJP MLA Harak Singh Rawat and Congress MLA Yashpal Arya participated. Watch video.