Panchayat AajTak 2021: नए साल की शुरुआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले आजतक 'पंचायत आजतक' लेकर आया है. इस कार्यक्रम के 'गंगोत्री दिलाएगी गद्दी' सेशन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सूरज राम नौटियाल और आम आदमी पार्टी के नेता नवीन पहुंचे. सूरज राम नौटियाल ने कहा कि ये इतिहास रहा है कि जो गंगोत्री जीतेगा, वो सत्ता पाएगा. पहले उत्तरकाशी में एक विधानसभा थी. आज 4 विधानसभा हैं. इस बार यहां चुनावी जंग बीजेपी और कांग्रेस में है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं नहीं है. देखें
Ahead of the Uttarakhand elections 2022, AajTak has organised Panchayat AajTak 2021 in Uttarakhand. In its session 'Gangotri Dilayegi Gaddi', BJP leader Suraj Ram Nautiyal and Aam Aadmi Party leader Naveen participated.