देश में इन दिनों पुष्पा फिल्म की दीवानगी जोरों पर है. हर कोई सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों और डायलॉग पर वीडिया बना रहा है. अब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पुष्पा का पॉपलुर डायलॉग बोल सुर्खियों में आ गए हैं. राजनाथ मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले स्थित गंगोलीहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर है, लेकिन यह सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.