यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी प्रचार का शोर गूंज रहा है. अपने गृह क्षेत्र खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजतक से exclusive बातचीत में कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं और हम फिर से सरकार बनाएंगे. धामी ने कहा कि हम जीत रहे है, चारों ओर जिधर भी जा रहे है सभी माताओं-बहनों का ज़बरदस्त आशीर्वाद मिल रहा है. विपक्ष द्वारा घेरने के सवाल पर धामी ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है. देखें
Ahead of Uttarakhand assembly elections state chief minister Pushkar Singh Dhami exclusively talk with AajTak. Pushkar Singh Dhami on Friday said we will form the government again. Watch video.