धामी कैबिनेट में शामिल रहे हरक सिंह रावत की बगावत का अंदेशा लगते ही बीजेपी ने रविवार की रात ही उन्हें बर्खास्त कर दिया था. माना जा रहा है कि उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल के एक अहम चेहरे हरक सिंह रावत कांग्रेस का दामन थामेंगे. बीजेपी को उनके बागी तेवरों का अहसास पहले से था, इसलिए रविवार की रात ही उनको पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निकाल दिया गया. इसको लेकर पुष्कर सिंह धामी ने आजतक के साथ खास बातचीत की. चुनाव से पहले हरक सिंह रावत को बीजेपी से बाहर किए जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने हमेशा हरक सिंह रावत को सम्मान दिया है, यहां तक की मैंने व्यतिगत रूप से भी उनकों बहुत आदर दिया. जब भी विकास की बात होती थी, स्थितियां जब असहज होती थीं हमने उसमें भी रास्ता निकाला. देखिए ये रिपोर्ट.
Harak Singh Rawat, who was included in Dhami's cabinet, was sacked by the BJP on Sunday night as soon as there was a possibility of rebellion. It is believed that Harak Singh Rawat, an important face of the Dhami cabinet in Uttarakhand, will join the Congress. Pushkar Singh Dhami had a special conversation with Aaj Tak regarding this. On the expulsion of Harak Singh Rawat from BJP before the election, Pushkar Singh Dhami said that we have always given respect to Harak Singh Rawat, even I personally gave him a lot of respect. Watch this video.