उत्तराखंड में चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेजी से चल रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने हाल ही में 'चार धाम, चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान' कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन के लॉन्चिंग कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान लोक कलाकारों ने अपनी लोक कला का प्रदर्शन किया, जहां कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत कलाकारों के साथ थिरकते दिखे. भूपेश बघेल ने भी इसमें उनका साथ दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.