पीएम मोदी हाल ही उत्तराखंड पहुंचे, उत्तराखंड में उन्होंने हल्द्वानी का भी दौरा किया. इस बीच पीएम मोदी के दौरे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में हल्द्वानी के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतर आए. उत्तराखंड की सड़कों पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए दीवनगी साफ दिखाई दे रही थी. बता दें पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 17,547 करोड़ की सौगात दी है. उत्तराखंड की गलियों में पीएम मोदी के लिए लोगों का ये जोश देखते ही बनता था. सोशल मीडिया पर लगातार इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.