लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. तीनों ने मंदिर में विधिवत पूजा की. काशी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वाराणसी की जनता भाग्यशाली है क्योंकि मोदी यहां के जनप्रतिनिधि हैं, उनका लक्ष्य यहां का विकास करना है.
The Bharatiya Janata Part(BJP) president Amit Shah thanked BJP workers in Varanasi for reposing faith in Prime Minister Narendra Modi. Heaping praises on PM Modi, Amit Shah said, there must rarely be a campaign where candidate did not come to his constituency after filing nomination until voting, trusting his voters. People saw Varanasi BJP workers asked him(PM)not to come. Modi ji trusted you, people of Varanasi and that trust was rightly placed. He along with PM Modi and Yogi Adityanath offered prayers at the famous Kashi Vishwanath temple in Varanasi on Monday.