एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि टीआरएस की जीत से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को सबक सीखना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि जैसे चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना में आकर चुनाव प्रचार किया, ठीक उसी तरह मैं भी आंध्र प्रदेश में जाकर टीडीपी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करके उनकी हार का कारण बनूंगा.
AIMIM supremo Asaduddin Owaisi, while expressing his thoughts on Telangana results said that, CM N. Chandrababu Naidu should take lessons from the victory of TRS in Telangana. Asaduddin Owaisi said that just like Chandrababu Naidu came to Telangana and campaigned, in the same way I will also go to Andhra Pradesh and will become the reason his defeat. Watch this video