प्रयागराज में इन दिनों आस्था का महाकुंभ चल रहा है, जिसकी वजह से धर्मनगरी प्रयागराज आजकल हिंदुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है. चुनावी मौसम में जारी आस्था के इस कुंभ में भक्ति के साथ-साथ सियासी ज्वार भी पूरे उभार पर है. लोगों का मामना है कि बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है. आजतक की बाइक रिपोर्टर ने ग्राउंड पर जाकर जनता का मिजाज जानने की कोशिश की. देखिए प्रयागराज के वोटरों के मन की बात.
Allahabad is known as the VVIP seats of parliamentary constituency. The Yogi Adityanath government has renamed Allahabad as Prayagraj before Kumbh Mela. Prayagraj become the political focus of leaders ahead Lok Sabha Election. Some peoples says that Modi govt has carried out several developmental work in Prayagraj. Watch this ground report and know about the mood of voters.