रमन सिंह के सार्वजनिक जीवन की शुरूआत होती है, 1976-77 में. वे वर्ष 1983-84 में शीतला वार्ड से कवर्धा नगरपालिका के पार्षद निर्वाचित हुए. वर्ष 1990-92 और वर्ष 1993-98 तक वे तत्कालीन मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक रहे. वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में वे राजनांदगांव क्षेत्र से विजयी हुए. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मोतीलाल वोरा को चुनाव में पटकनी दी थी. रमन सिंह की प्रतिभा और लोकप्रियता को देखते हुए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बनाया.
An Ayurvedic doctor by profession, Chhattisgarh Chief Minister Dr. Raman Singh began his political career in the youth wing of Jana Sangh. He hold various positions in Kawardha municipality, Chhattisgarh Assembly and the Parliament of India. Currently he is a Chief Minister of Chhattisgarh state. He was the Member of Parliament in 1999 and served as Minister of State of Commerce.