लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर भी मतदान होना है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है ऐसे में हर किसी की नजर इस पर टिकी है. इस बार काशी किसको सत्ता देने के लिए तैयार! जानते हैं कि वाराणसी की जनता के लिए इस बार वोटिंग के मुद्दे क्या हैं? विकास की लड़ाई में काशी की जनता किसके साथ खड़ी है? क्या कांग्रेस इस बार काशी में करिश्मा कर पाएगी. देखें ये रिपोर्ट.
Varanasi, the Lok Sabha constituency of PM Narendra Modi, will go to polls in the last phase of Lok Sabha elctions on may 19 on Sunday. Being the high profile seat, all eyes are on Varanasi. While PM Modi is the BJP candidate from this seat, Congress has fielded Ajay Rai to fight the elections. Chunav Aajtak team has reached Varanasi to capture the poll pulse of the city.