यूपी के रामपुर की संसदीय सीट पर बीजेपी की जयाप्रदा और एसपी बीएसपी आरएलडी गठबंधन के आजम खान के बीच सीधी टक्कर है और वो टक्कर अब भाषा की टूटती मर्यादा तक पहुंच गई है. भाषा की टूटती मर्यादा और उस गरिमाहीन राजनीति के बीच रामपुर में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है. जया प्रदा इस सीट पर 2004 से 2014 तक सांसद रहीं. तब पार्टी आजम खान वाली थी, समर्थन आजम खान था लेकिन आज हालात बदल गए हैं. आजम खान के खिलाफ जया प्रदा का मोर्चा बीजेपी के लिए उम्मीदों का नया कारवां लेकर आया है. जया प्रदा पर बीजेपी को भरोसा है तो आजम खान महागठबंधन के बूते जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन इस चुनाव में क्या सोचते हैं रामपुर के किसान इसके लिए देखें हमारा खास कार्यक्रम चुनाव आजतक.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The second phase polling for 2019 Lok Sabha elections will be held on 18 April. Rampur will be also voting tomorrow. BJP Jaya Prada and Samajwadi Party Azam Khan will be competing against each other from this seat. On 15 April, Election Commission imposed a 72 hours campaigning ban on Azam Khan for his sexist remarks against Jaya Prada.