चुनाव आजतक का कारवां मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में आ पहुंचा है. मध्य प्रदेश की गुना सीट कांग्रेस के लिए बेहद खास है क्योंकि यहां सिंधिया परिवार का वर्चस्व रहा है. इस सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं. पिछली 4 बार से इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत दर्ज करते आए हैं. 1957 में पहली बार गुना लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में विजया राजे सिंधिया ने जीत दर्ज की थी. माधवराव सिंधिया के निधन के बाद 2002 में पहली बार ज्योतिरादित्य गुना सीट पर जीते थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.
Chunav AajTak team takes to you Guna Lok Sabha constituency and interacted with the people here to know about their election issues. The Congress has fielded former union minister Jyotiraditya Scindia from Guna(Madhya Pradesh). Know which way the voters will swing in the Scindia bastion.