नागपुर आज महाराष्ट्र की राजनीति का सेंटर प्वाइंट बन गया है. यहां संघ का मुख्यालय है. तो यहीं के साउथ वेस्ट सीट से जीतने वाले देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. वो मुख्यमंत्री जिसने महाराष्ट्र में बीजेपी को सार्वभौमिक रूप से नंबर वन बना दिया. वो मुख्यमंत्री जिसने राज्य में बीजेपी के तमाम दिग्गजों के कद से बड़ी लकीर अपनी शख्सियत की खींच दी और वो मुख्यमंत्री जिसने बीजेपी को राज्य में पहली बार हुकूमत की बागडोर दी और राज्य का दूसरा मुख्यमंत्री जिसने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. 49 साल के उस देवेंद्र फडणवीस का सबसे बड़ा इम्तिहान उनके सिर पर नाच रहा है जो 21 अक्टूबर को होने वाला है.